ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे में फंसा भीलवाड़ा का रांका: सूदखोरों पर 5 करोड़ वसूलने का आरोप; राज्यपाल से परिवार सहित इच्छा मृत्यु की मांग
भीलवाड़ा हलचल।
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के जाल में फंसे भीलवाड़ा निवासी रजत रांका ने शनिवार को सूदखोरों पर करोड़ों रुपए वसूलने और धमकाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि शहर के कुछ सूदखोरों ने उससे अब तक करीब 5 करोड़ रुपए वसूल लिए हैं और अब उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।
रजत रांका ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राहुल सोनी, राजू चौधरी, सांवरमल जाट, बाबूलाल खटीक और राहुल नामक लोगों ने उसकी कार और आभूषण छीन लिए, साथ ही उसकी पत्नी की कार में रखे चेक पर फर्जी हस्ताक्षर तक कर दिए। उसने इसकी उच्च स्तरीय और fsl जांच कराने की मांग भी की।
रजत ने कहा कि उसने इस पूरे मामले की शिकायत भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक (SP) से की है, लेकिन अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि लगातार मिल रही धमकियों और आर्थिक बर्बादी से तंग आकर अब वह अपने परिवार सहित राज्यपाल से मिलकर इच्छा मृत्यु और धर्म परिवर्तन की मांग करेंगे।
रजत की मां सरोज और पत्नी ने भी पत्रकारों के सामने कहा कि वे अब पूरी तरह टूट चुके हैं। उनका कहना है कि घर की सारी जमीन-जायदाद बिक चुकी है, पास कुछ भी नहीं बचा है और अब उनके जीवन में “सिर्फ अंधेरा ही बचा है।”
इस तरह उलझा
रजत ने कहा कि वह पहले आपस में दोस्त थे और किसी दोस्ती में झांसी में लेकर उसे क्रिकेट की ऑडियो में खुल जाय और ऑनलाइन सट्टे में वह हरता गया तो इन दोस्तों न ही अगली बार जीत कर नुकसान बराबर करना का दिलासा दिया और उसे इस दलदल में धकेल दिया बाद में 15 30 और 40% तक का ब्याज वसूला गया।
