रीना धाकड़ कला-संकाय में बिजोलिया उपखंड में रही टॉपर

Update: 2024-05-20 12:28 GMT

बिजोलिया (दीपक राठौर) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सीनियर सेकंडरी कक्षाओं के परीक्षा परिणामों में आदर्श धाकड़ विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय की कला वर्ग की छात्रा रीना धाकड़ ने 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वही इस विद्यालय का सभी संकायों में शतप्रतिशत परिणाम रहा। 

आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 12 वी कला वर्ग, विज्ञान वर्ग, कृषि विज्ञान तथा वाणिज्य वर्ग की कक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं । आदर्श धाकड़ विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय नया गांव बिजोलियां के छात्रः छात्राओं का सभी वर्गों में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा हैं वहीँ इस विद्यालय की छात्रा रीना धाकड़ ने कला वर्ग में 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, इसी प्रकार इस विद्यालय की छात्रा किरण चमार ने भी कला वर्ग में 93.20 प्रतिशत तथा अनीशा धाकड़ ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

कृषि विज्ञान , जीव विज्ञान तथा गणित के सभी छात्रः छात्राओं ने भी प्रथम श्रेणी से य़ह परीक्षा पास की है।

उल्लेखनीय है कि विगत 5 वर्षों से इस विद्यालय द्वारा राजस्थान बोर्ड की सभी परीक्षाओं के शत प्रतिशत परिणाम दिए है।

Similar News