बंजारा समाज के युवाओ ने दिखाया उत्साह 52 यूनिट रक्तदान किया
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) वीर तेजाजी जागरण मेले के उपलक्ष में बंजारा बस्ती छापडेल में बंजारा समाज एवं सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन वीर तेजाजी स्थान पर रखा गया जिसमें उत्साह के साथ भाग लेते हुए 52 यूनिट रक्तदान किया । फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय की प्रेरणा से हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान के तहत आयोजित शिविर में बाबुदिन बंजारा, मोरसिंह बंजारा, भोपाजी विजय सिंह बंजारा, वकील बंजारा, कासिम बंजारा, वीर सिंह बंजारा, तूफान बंजारा, बाबूलाल बंजारा छापडेल, पूरण बंजारा, राकेश बंजारा, महेंद्र बंजारा, कंवलियास, लक्षमण बंजारा, शर्मा बंजारा, विनोद बंजारा, शैतान बंजार भगवानपुरा, शम्भू बंजारा फलासेड सहित बंजारा समाज के युवाओ ने रक्तदान किया । रक्तदान शिविर में कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, मण्डल अध्यक्ष प्रह्लाद सेन, रामस्वरूप गुजर किशनगढ़, विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल जाट बनकाखेड़ा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह छापडेल, भवर भांबी, गोपाल प्रजापत देवनारायण गौशाला कोटडी, रक्तविर हेमन्त गर्ग सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा, मुकेश पूरी जीवन ज्योति रक्तदाता समूह ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया । शिविर में 35 से अधिक रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया । बंजारा समाज के साथ साथ सर्व समाज के रक्तविरो ने भी शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया । मुकेश खारोल , मोहन सिंह रावणा राजपूत, मुरली कुम्हार, सांवर खारोल, प्रभु माली, पुष्पेंद्र पारीक, देवराज गुजर ने रक्तदान किया । भारत माता की जय वन्देमातरम , तेजाजी महाराज, रूप सिंह महाराज के जयकारों के उद्घोष के साथ 52 यूनिट रक्त संग्रहण केशव ब्लड बैंक देवली के द्वारा संग्रहण किया गया । सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन की ओर से सभी रक्तविरो को रक्तदाता सम्मान पत्र भेंट कर अभिनंदन किया गया ।।