मानपुरा के निवास‍ियों ने राजस्व मंत्री एवं जिला कलेक्टर उपखंड अधिकारी के नाम पर ज्ञापन दिया

Update: 2024-06-10 09:54 GMT
मानपुरा के निवास‍ियों ने राजस्व मंत्री एवं जिला कलेक्टर उपखंड अधिकारी के नाम पर ज्ञापन दिया
  • whatsapp icon

मांडलगढ़ (महावीर सेन)। उपखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को राजस्व मंत्री एवं जिला कलेक्टर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । आज मांडलगढ़ तहसील के मानपुरा के निवासीयों ने भीलवाड़ा जिला से शाहपुरा जिला से हटाकर पुनः मानपुरा को उपरोक्त अधिसूचित के द्वारा जिल शाहपुरा पुनः तहसील मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा में सम्मिलित कर लिया गया है किन्तु हमारे बहुत के विभाग जैसे शिक्षा,चिकित्सा , कृषि मंडी जाती प्रमाण पत्र मुल निवास पत्र सहित अन्य कार्य जिला शाहपुरा में ही सम्पादित हो रहे हैं । इस प्रकार हम ग्राम पंचायत मानपुरा के निवासीयों के ऑनलाइन कार्य जिला शाहपुरा में सम्पादित होने से भारी कष्ट उठाना पड़ रहा है । समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है । पटवार हल्का मानपुरा ग्राम पंचायत मानपुरा को पुनः ऑन लाईन करवा के तहसील मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा कराने को लेकर ज्ञापन दिया । इस दौरान, प्रधान जितेंद्र मुंद्रा, चंदा प्रजापत , के नेतृत्व में ग्राम वासीयों मौजूद रहे हैं अन्यथा मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Similar News