राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ प्रवास पर
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-06-15 10:55 GMT
चित्तौड़गढ़ ! राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस रामचन्द्र सिंह झाला रविवार से चित्तौड़गढ़ प्रवास पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति सुरेंद्र पुरोहित ने बताया कि प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम अनुसार अध्यक्ष 16 जून को उदयपुर से दोपहर 3.30 बजे राजकीय वाहन द्वारा प्रस्थान कर रात्रि 10.30 पीएम बजे ग्राम-तलावदा, तहसील डूंगला पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगें। इसके पश्चात अध्यक्ष 18 जून को बड़ीसादडी तहसील क्षेत्र में बाल-विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात् 19 जून को ग्राम-तलावदा, तहसील डूंगला से प्रात 7 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगें।