गर्मी से राहत के लिए संकटमोचन हनुमान मंदिर के बाहर पिलाया शरबत

Update: 2024-06-17 14:23 GMT

भीलवाड़ा। निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर ब्यावर मित्र मण्डल द्वारा सेवा कार्यो की कड़ी में सोमवार शाम मुख्य डाकघर के समीप संकटमोचन हनुमान मंदिर के बाहर मंदिर के महन्त बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में शरबत वितरण किया गया। इसके माध्यम से प्रचण्ड गर्मी से परेशान हजारों शहरवासियों को शरबत का वितरण किया गया। शरबत पीकर राहत महसूस कर रहे शहरवासियों ने मण्डल की इस पहल की सराहना की। सेवा कार्य में मण्डल के अध्यक्ष गजानंद बजाज, मंत्री शांतिलाल बाबेल, कोषाध्यक्ष संजय जैन, प्रकाशचन्द्र बाबेल, विवेक बाकलीवाल, संरक्षक सोहनलाल गंगवाल, विक्रम सोनी, राकेश कुदाल, रमेश बंसल, कृष्णकुमार बंसल, बलवीर डाकलिया, सौरभ सोमानी, गोपाल झंवर, सुनील काबरा, मुकेशकुमार पांचाल, कृष्णगोपाल बंसल, राजेश बंसल आदि का सहयोग प्राप्त हुआ। महन्त बाबूगिरी महाराज ने गर्मी में शीतलता प्रदान करने के लक्ष्य से किए गए सेवा कार्य की सराहना करते हुए मण्डल के सभी सदस्यों के प्रति मंगलभावना व्यक्त की। मण्डल के अध्यक्ष गजानन्द बजाज ने आभार जताया।

Tags:    

Similar News