हाईवे पर खड़े टेलर से भिड़ंत, बाल बाल बचा ड्राइवर
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-07-11 07:15 GMT
बेरा (भेरुलाल गुर्जर) अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दाता पायारा के पास रात्रि को भीलवाड़ा की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर दाता के पास तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर ही बंद हो गया। रात्रि में पीछे से आया ट्रेलर चालक की नींद की झपकी के कारण आगे खड़े ट्रेलर से टकरा गया ।गनीमत रही कि हादसे के वक्त खड़े टेलर का चालक दूर थाा। पीछे टकराने वाले ट्रेलर के ड्राइवर के मामूली चोट आई। हाईवे पेट्रोलियम को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर यातायात को एक तरफा करवाकर ट्रेलर को साइड में कर यातायात सुचारू करवाया।