नाबालिग बच्चे को भिक्षावृत्ति से करवाया मुक्त

Update: 2024-07-19 08:35 GMT
नाबालिग बच्चे को भिक्षावृत्ति से करवाया मुक्त
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 भीलवाड़ा पर नाबालिग 8 वर्षीय बच्चे के द्वारा रेलवे स्टेशन पर भिक्षावृत्ति करने की प्राप्त सूचना पर मोहमद अशफाक खान, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग, भीलवाड़ा के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया, केस वर्कर शिवराज खटीक ने रेलवे सुरक्षा बल के रेखा बाई, उप निरीक्षक, कालूलाल वर्मा, प्रधान आरक्षी एवं भगत सिंह चारण, रेड एण्ड रेस्क्यू ऑफिसर, नवाचार संस्थान के साथ सयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए  बच्चे को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया। बच्चे को बाल कल्याण समिति सदस्य विनोद राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर निर्मला पुरोहित को बच्चों ने काउंसलिंग के दौरान बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर भिक्षावृत्ति कर रहा था, उसको इस दौरान 50 रुपए मिले, बच्चे ने बताया की वह कोटा ब्रिज भीलवाड़ा रहता है और सवाईपुर का मूल निवासी है, बालक ने कालबेलिया समाज का होना बताया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव द्वारा बालक को आश्रय की आवश्यकता होने से एवरेस्ट शेल्टर होम में आश्रय हेतु रखवाया।

Similar News