पूज्य गुरुणी कान कँवर मा सा की पुण्य स्मृति त्रि दिवसीय समारोह का आगाज महावीर भवन में

By :  vijay
Update: 2024-07-27 06:14 GMT

भीलवाड़ा | शासन प्रभाविका पूज्य गुरूणी मैया कंचन कंवर   मा सा, प्रखर वक्ता डॉ सुलोचना म सा, मधुर व्याख्यानी डॉ सुलक्षणा  मा सा आदि ठाणा 3 के पावन चातुर्मासिक सानिध्य में आज महावीर भवन, बापूनगर में पूज्य गुरुणी कान कँवर जी मा सा की पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में त्रि-दिवसीय समारोह का आगाज हुआ | आज प्रथम दिन पेंसठियाँ छंद का सजोड़े जाप हुआ जिसमे सैंकड़ों धर्मप्रेमी पुरुष और महिलाओं की उपस्तिथि रही | सजोड़े जाप की प्रभावना का लाभ स्व. पुष्पा देवी, मनोहर लाल, नरेंद्र-सीमा, प्रफुल्ल-ममता, हर्षवर्धन, सिद्धांतवर्धन, धैर्यवर्धन, झिलमिल मेहता परिवार, शास्त्रीनगर, भीलवाड़ा (झाबरकीया वाले) ने लिया | पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में जीव दया हेतु भी श्रावकों में उत्साह बना हुआ है जिसके तहत स्वतः जीव दया हेतु राशि का आना अपने आप में गुरुणी मैया का प्रभाव है |

संघ के मंत्री अनिल विसलोत ने बताया कि त्रि दिवसीय समारोह के द्वितीय दिन रविवार को सामूहिक एकासन के रूप में मनाया जायेगा जिसमे 151 एकासन का लक्ष्य रखा गया है | सामूहिक एकासन के पारणे का लाभ चंचल मल, ललित कुमार, सुनील कुमार कर्नावट परिवार ने लिया है | समारोह के तृतीय दिवस सोमवार को गुणानुवाद सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमे भीलवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों से श्रावकों के आने की सम्भावना है |

बिसलोत ने बताया कि चातुर्मास में प्रतिदिन 9 से 10 बजे तक प्रवचन, दोपहर 2 से 3 बजे तक नवकार मंत्र का जाप एवं सांध्यकालीन प्रतिक्रमण का आयोजन हो रहा है , जिसमें सम्पूर्ण श्री संघ, श्रीचन्दन बाला महिला मंडल, श्री पार्श्वनाथ नवयुवक मंडल, श्री बसंत बालिका मंडल का पूर्ण सहयोग मिल रहा है |

Similar News