महावीर इंटरनेशनल मीरा ने मनाया सावन सोमवार
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-07-30 09:15 GMT
भीलवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल मीरा के तत्वावधान में 29 तारीख सोमवार को मुजरास गांव में कीरो ज्योतिष प्रताप सिंह चारण के फार्म हाउस पर अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना के सानिध्य में सुखीया सोमवार मनाया सभी बहनों ने टिफ़िन पार्टी की सावन के झूले झूले स्विमिंग पूल में नहाने का आनंद लिया प्रोग्राम में जॉन चेयर पर्सन मंजू खटवड़ बलवीर देवी चौरडिया चंद्रा राका उषा डोसी संतोष सिंघवी सुशीला चौधरी सुधा बुलिया कुसुम चंडालिया चंद्रकांता डांड संत रूप चारण विजयलक्ष्मी सिसोदिया आदि कई महिलाएं उपस्थित थी।