नगर परिषद के फर्जी पट्टा प्रकरण के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

Update: 2024-07-30 09:59 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। नगर परिषद द्वारा फर्जी पट्टा देकर भ्रष्टाचार करने पर कांग्रेस ने नगर परिषद के खिलाफ धरना देकर मुख्य सचिव सुधांश पंत के नाम नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी को ज्ञापन दिया ।

मनोज पालीवाल ने बताया कि नगर परिषद द्वारा भू माफियाओं व प्रभावशालियों ने के दबाव में कृष्णा नगर योजना में एक पट्टा जारी किया और नगर परिषद सभापति व आयुक्त ने मामले को दबाते हुए पट्टा सरेण्डर करवा लिया जबकि पट्टा देने की शर्त वहां परिवार रहना चाहिए, मकान बना हुआ होना चाहिए। 2013 से पूर्व का लाइट बिल होना चाहिए जो कि ऐसा कुछ भी इस पट्टे में नहीं था। अधिकाािरयों ने पट्टा जारी कर दिया। एक तरफ लगभग 800 पट्टों की उजरदारी जारी हुए एक वर्ष हो गया पर अभी तक उन्हें पट्टे नहीं दिए गये।

कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मांग की है कि फर्जी पट्टे बनाने में जिन अधिकारियों की भूमिका थी उनके खिलाफ कार्रवाई कर गरीब जनता को न्याय दिलावें।

इस मौके पर नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र कुमार पारीक, महामंत्री महेश सोनी, योगेश सोनी, जीपी खटीक, मनोज पालीवाल, प्रकाश ओण, कैलाश चन्द्र शर्मा, गौरीशंकर दायमा, राजकुमार प्रजापत, केसर सिंह आदि मौजूद थे। 

Similar News