सवाईपुर क्षेत्र में अलसुबह से जारी बारिश का दौरा
By : vijay
Update: 2024-08-02 10:06 GMT
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाbईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास, किशनगढ़, गोठड़ा, गुवारड़ी, कुड़ी, बोर्डियास, बोरखेड़ा, कांदा, पिथास, सोलंकिया का खेड़ा, खरेड़ आदि कई गांवों में आज गुरुवार को अल सुबह से ही बारिश का दौर लगातार जारी है, जिसके चलते जनजीवन खासा शप्रभावित हो रहा है, क्षेत्र के गांवों में आज अल सुबह से बारिश का दौर शुरू हुआ जो लगातार दिनभर कभी रिमझिम तो कभी मध्य गति से बारिश का दौर चलता रहा, जिसके चलते जनजीवन खासा प्रभावित रहा, वही सुबह से जारी बारिश के चलते लोगों की दिनचर्या को बदली, ग्रामीण बारिश के चलते बिना कारण घरों से बाहर नहीं निकले, स्कुली बच्चे बारिश से भीगते हुए घर पहुंचे ।।