सावन का तीसरा सोमवार: शिव भक्ति में डूबे भक्त, ‘हर हर महादेव’ लग रहे जयकारे

Update: 2024-08-05 06:43 GMT

भीलवाड़ा । आज श्रावण मास का तीसरा सोमवार है। शिवभक्तों के लिए सावन के सोमवार का विशेष महत्व होता है। माना जाता है कि सावन के महीने में ही भगवान शिव और देवी पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। यह महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना होता है। इसलिए इस महीने में मांगी जाने वाली सभी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं। सावन के तीसरे सोमवार पर भी मंदिरों में शिवभक्तों की भारी भीड़ देखी गई। कई जगहों पर शिव के दुग्धाभिषेक के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। लोगों का सुबह से ही मंदिरों के बाहर एक बड़ा हुजूम उमड़ा हुआ है। इस बीच, सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गई है।

श्रावण मास के तीसरे सोमवार के अवसर पर हरणी महादेव मंदिर सहित कई शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों के बाहर जुटी हुई है। श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखने को मिली। सुबह-सुबह कानों में गूंजती घंटे की आवाज और अगरबत्ती की खुशबू से मानों भक्तों का मन भगवान शिव के प्रेम में डूब गया हो। 

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, किशनगढ़, गोठड़ा, बलिया खेड़ा, गुवारड़ी, सबलाजी का खेड़ा, कुड़ी, बोर्डियास, खजीना, होलिरड़ा, खरेड़, सोलंकिया का खेड़ा, कांदा आदि गांवों में आज सावन माह के तीसरे सोमवार को सुबह से ही शिवालय में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है, शिव भक्त भगवान भोलेनाथ का विशेष अनुष्ठान अभिषेक कर भगवान को रिझाने का प्रयास किया ।


पंडित रविशंकर श्रोत्रिय ने बताया कि सावन माह के तीसरे सोमवार को शिव भक्त शिवालयों में पहुंचकर भगवान का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, पंचामृत अभिषेक करने के साथ ही अनुष्ठान कर रहे हैं, वही आख, धतूरे, बिली-पत्र, फल, फूल आदि से भगवान शिव की प्रतिमा का श्रृंगार कर भगवान भोलेनाथ से घर-परिवार में सुख-समृद्धि व क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना की ।

भीलवाड़ा के मंगला चोक स्थित मंगलेश्वर महादेव के समक्ष हरियाली अमावस्या पर हरियालो श्रृंगार किया गया। विगत कई वर्षों से चल रहे सावन माह के अभिषेक अनुष्ठान पंडित ओम प्रकाश शर्मा करवा रहे है।




 



Similar News