आम चौखला रावणा राजपूत समाज की बैठक संपन्न

Update: 2024-08-05 08:46 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) श्रावणी हरियालीअमावस्या को सिंगोली श्याम मंदिर परिसर स्थित रावणा राजपूत धर्मशाला में आम चौखला रावणा राजपूत समाज की बैठक आयोजित हुई । समाजसेवी कालू सिंह मेहता जी का खेड़ा ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय जनगणना में रावणा राजपूत जाति नाम दर्ज करने व धर्मशाला को उपयोगी बनाने के लिए रसोई बर्तन खरीदने पर समाज का सहयोग लेने का प्रस्ताव लिया गया साथ ही नवनिर्माण कार्य का लेखा - जोखा व सामूहिक विवाह सम्मेलन की बचत राशि को धर्मशाला नव निर्माण में खर्च का हिसाब भी प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर कालू सिंह मेहता जी का खेड़ा ,भेरू सिंह त्रिवेणी ,भंवर सिंह मनकड़ी लादू सिंह जावलियो का खेड़ा गणेश सिंह  नारायण सिंह  किशन सिंह  देवी सिंह  भंवर सिंह  शंभू सिंह  सिंगोली सहित उपस्थित थे ।

Similar News