मेनाल झरने में रिल बनाते बहा था युवक: तीन दिन बाद कन्हैया लाल बेरवा का मिला चट्टानों के बीच शव

Update: 2024-08-07 03:27 GMT
तीन दिन बाद कन्हैया लाल बेरवा का मिला चट्टानों के बीच शव
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा( हलचल) भीलवाड़ा के भवानी नगर निवासी कन्हैयालाल बेरवा का बुधवार सुबह मेनाल में तीसरे दिन शव मिल गया।



तीन दिन पहले मेनाल में रील बनाने के दौरान तेज बहाव में कन्हैया लाल बेरवा की बह जाने से मौत हो गई थी। एनडीआरएफ वह स्थानीय गोताखोरो ने तलाश की लेकिन दो दिन सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह तीसरे दिन कन्हैयालाल बेरवा का शव मेंनाल झरने में चट्टानों के बीच मिला है।

Tags:    

Similar News