भाजपा जिले में जिलेभर में निकालेगी तिरंगा यात्रा, विभाजन विभीषिका पर शहर में होगा पैदल मार्च

Update: 2024-08-08 12:43 GMT

भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला भाजपा आगामी स्वतंत्रता दिवस एवं विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में जिलेभर में 5 दिवसीय आयोजन करेगी। जिनमें जिले के सभी जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहभागी बनेंगे और आमजन को भी इन आयोजनों से जोड़ा जाएगा।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि 11 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक भाजपा जिलेभर में विभिन्न आयोजन करेगी जिनकी तैयारियों के लिए जिला कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने बताया कि 11, 12 व 13 अगस्त को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 12, 13 व 14 अगस्त को भीलवाड़ा जिलेभर में स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों एवं युद्ध स्मारकों पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सायंकाल जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन अंबेडकर सर्किल से सूचना केंद्र तक मौन मार्च निकाला जाएगा। दिनांक 13, 14 व 15 अगस्त को जिले के सभी घरों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया जाएगा। इसके अलावा मोबाइल की रिंगटोन, कोलर टोन एवं गाड़ियों में ऑडियो प्लेयर के माध्यम से देशभक्ति गीतों के श्रवण का भी अभियान चलाया जाएगा।

बैठक के अंत में सलूंबर के दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा एवं भीलवाड़ा के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता संजय सरीन के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, अविनाश जीनगर, जिला मंत्री गोपाल तेली, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, अंकुर बोरदिया, महावीर समदानी, अजीत केसावत, अशोक तलाइच, पूरण डीडवानिया, कुलदीप शर्मा, इमरान कायमखानी, भगवत सिंह खैराबाद, भरतसिंह राठौड़, मनीष जांगिड़, गोपाल जीनगर, मुकेश चेचाणी, पीयूष सोनी, चेतन वैष्णव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Similar News