भीलवाड़ा हलचल पर तत्काल मिलती है खबरें- केबिनेट मंत्री गहलोत

Update: 2024-08-11 13:26 GMT

भीलवाड़ा। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने भीलवाड़ा हलचल की उत्तरोत्तर प्रगति करने की कामना करते हुए कहा कि हलचल के माध्यम से हमें तत्काल ताजा खबरें मिल जाती है।

नगर परिषद स्थित टाऊन हॉल में माली सैनी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि भीलवाड़ा हलचल चैनल व एप के माध्यम से लाखों लोग लाइव देख पा रहे हैं और आपका यह चैनल लगातार आगे बढता रहे। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा व आस-पास के जिलों की खबरें इस चैनल व एप के माध्यम से दिखाते रहे। लोग उठने के बाद जब दूसरा दिन होता है, तब अखबार पढ़ते हैं, लेकिन भीलवाड़ा हलचल के माध्यम से तुरंत जो खबरें है उसका अपडेट मिल जाता है। इस मौके पर विधायक उदयलाल भड़ाणा ने कहा कि यह शहर का सबसे बड़ा चैनल है और हम शहर के साथ-साथ बाहर भी रहते है तो हमें यहां की तत्काल जानकारी मिल जाती है। उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा हलचल ने आज सम्मान समारोह का लाइव प्रसारण किया है। इसे भीलवाड़ा ही नहीं प्रदेश के जोधपुर, अजमेर, उदयपुर के साथ ही कई जिलों में माली समाज के लोगों ने देखा।

Similar News