हर घर तिरंगा व एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम संपन्न
भीलवाड़ा | विश्व के लोकप्रिय नेता व भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान व भाजपा प्रदेश नेतृत्व तथा भाजपा प्रदेश महामंत्री व भीलवाड़ा सांसद श्री दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। सभापति राकेश पाठक , उपसभापति रामनाथ योगी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य भगवान सिंह चौहान व पूर्व नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल स्वर्णकार विशिष्ट आतिथ्य तथा शास्त्री मंडल अध्यक्ष पीयूष डाड के नेतृत्व में भीलवाड़ा विधायक अशोक कुमार कोठारी के निवास C-59 वार्ड नं- 29 काशीपुरी व माधव उद्यान में हर घर तिरंगा, आओ बनाये हरियालो राजस्थान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मुख्य वक्ता अग्रवाल ने कहा पूर्व, वर्तमान पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं को अपने यहां तिरंगा अवश्य लगाना है व प्रयत्न करें पार्टी व संगठन के कार्यों में अवश्य उपस्थित रहेंं। विधायक अशोक कोठारी ने सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम में महंत लाल महाराज, भंवर लाल कोठारी, नरेंद्र कोठारी व समाजसेवी विश्व बंधु सिंह राठौड़, तेजमल शर्मा, डॉ देवेंद्र कुमावत, गोविंद सोडाणी, गजानंद बजाज, राकेश कोठारी, कांतिलाल जैन, कैलाशचंद तांतेड़, राजेंद्र पोखरना के साथ ही भाजपा के पूर्व सभापति दिनेश शर्मा, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री नंदलाल गुर्जर, पूर्व जिला महामंत्री अनिल दाधीच, प्रदीप सांखला, कल्पेश चौधरी, बाबूलाल टाक, सांसद प्रवक्ता विनोद झुर्रानी, पूर्व जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी, सत्यनारायण गूगड, गोवर्धन सिंह कटार, आशा रामावत, निम्मी पोखरना, लक्ष्मी कंवर राणावत, सुनीता स्वर्णकार, पार्षद सागर पांडे, मुकेश सेन, सुंदर बंबोडा, एडवोकेट विजय सोनी, अर्पित कोठारी, गिरेंद्र मिश्रा, गजेंद्र सिंह राठौड, दिनेश सुथार, संजय राठी, हीरा गुर्जर के साथ ही कोठारी परिवार व भाजपा के कई कार्यकर्ता व गणमान्य मीडिया कर्मी उपस्थित थे।