छात्र संंघ् चुनाव व यूनिर्वसिटी बनाने की मांग, छात्रों ने शुरू की सम्मान पदयात्रा

Update: 2024-08-22 11:21 GMT

भीलवाड़ा । छात्र संघ चुनाव और भीलवाड़ा महाविद्यालय को यूनिर्वसिटी बनाने की मांग को लेकर जिले के सभी महाविद्यालयों तक छात्र सम्मान पदयात्रा पहुंचेगी। छात्र नेता युवराज सिंज राठौड़ ने कहा कि छात्र संघ चुनाव और महाविद्यालय को यूनिर्वसिटी बनाने की मांग पूरी नहीं होती है तो हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। इससे पूर्व छात्रों ने महाविद्यालय में प्रदर्शन भी किया। और प्राचार्य को ज्ञापन भी दिया है। 

Similar News