विद्यालय पर समय पर नहीं आने पर सरपंच ने लगाई शिक्षकों को फटकार
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के कुड़ी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का आज शनिवार को सरपंच शंकरलाल शर्मा ने निरीक्षण किया, लेकिन विद्यालय का स्टाफ विद्यालय में करीब आधा घंटा देरी से पहुंचा, इस पर सरपंच शर्मा ने ही बच्चों से प्रार्थना करवाई तथा देर से पहुंचने वाले शिक्षकों को फटकार लगाते हुए सीबीओ को इसकी जानकारी दी । सरपंच शंकरलाल शर्मा ने बताया कि कुड़ी विद्यालय में शिक्षकों के समय पर नहीं पहुंचने की शिकायतें मिलने पर आज प्रातः 7:28 बजे में विद्यालय पहुंचा, जहा विद्यालय में छात्र-छात्राएं दीवारों पर खेल रहे थे, वहीं इसी दौरान एक भी विद्यालय का स्टाफ मौजूद नहीं था, अगर ऐसे में कोई छात्र-छात्राएं गिरकर चोटिल हो जाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी किसकी बनती हैं, तब मैं बच्चों की एकत्रित करके प्रार्थना सभा करवाई, इस दौरान एक अध्यापिका आई और बाकी का स्टाफ करीब 7:50 बजे व 7:55 बजे तक विद्यालय में पहुंचा, स्कूल खुलने के करीब आधा घंटे बाद स्टाफ विद्यालय में पहुंचा जबकि यह विद्यालय नेशनल हाईवे किनारे पर स्थित है, इसके बाद भी देरी से आने वाले सभी स्टाफ को फटकार लगाते हुए, विद्यालय में समय पर आने की हिदायत दी, विद्यालय में 8 शिक्षक शिक्षकों का स्टाफ है, इसके बाद इसकी जानकारी सीबीओ को देखकर कार्रवाई की मांग की ।।
क्या कहना
संबंधित शिक्षक जो समय पर नहीं आ रहे हैं उनको नोटिस दिया जाएगा ।
उदय सिंह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
इस संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा, वही जो समय पर नहीं आ रहे हैं उनके के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
योगेश पारीक जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा