नगर परिषद कार्यालय भवन का छज्जा गिरा दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त
By : राजकुमार माली
Update: 2024-08-26 07:57 GMT
भीलवाड़ा नगर परिषद का अपना भवन का छज्जा ही बीती रात को तेज बरसात से नहीं सह पाया और धराशाही हो गया छज्जा गिरने से एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई यह तो गनीमत रही कि छज्जा रात में गिरा दिन में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया गया है कि नगर परिषद कार्यालय भवन के एक बड़े हिस्से का छज्जा बीती रात को धराशाही हो गया जिससे वहां खड़ी महादेव नामक कर्मचारी की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई यह हादसा अगर दिन में हुआ होता तो जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता।इस संबंध में सभापति राकेश पाठक का कहना है कि छज्जा कमजोर हो गया था और इसे हटाकर नया बनाना था।