तिलस्वां महादेव मंदिर के ट्रस्ट के खिलाफ ज्ञापन दे कार्रवाई की मांग की
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-27 09:35 GMT
भीलवाड़ा । जिले की बिजौलियां तहसील के तिलस्वां महादेव मंदिर के ट्रस्ट की जांच की मांग को लेकर आज जिला कलक्टर को 6 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।
ग्राम पंचायत तिलस्वां के सरपंच की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन में ट्रस्ट पर गंभीर आरोप लगाए है। जिसमें पिछले 26 सालों से एक ही कार्यकारिणी बनी रहने, 15 साल से आय व्यय का हिसाब सार्वजनिक नहीं करने, मंदिर में अब तक जितने भी निर्माण हुए उसकी जांच कराने और ट्रस्ट में प्रशासनिक अधिकारी को जोड़कर आय व्यय का हिसाब करवाने के साथ ही सभी समाजो को समान अधिकार दिलाने की मांग की गई है। जिला कलक्टर से इस मामले में कार्रवाई कर मंदिर के विकास के लिए ट्रस्ट को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की मांग भी की गई है।