आवंटन भूमि को निरस्त करवाने के लिए उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन,,

Update: 2024-08-27 10:56 GMT
आवंटन भूमि को निरस्त करवाने के लिए उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन,,
  • whatsapp icon

आसींद (दिनेश मेघवंशी) । ग्राम पंचायत जिन्द्रास के सोजीकाखेडा की आराजी संख्या 651 पर नोलाकाखेडा के सुवा पिता गिरधारी बलाई के नाम अवैध रूप से कर्मचारियों से मिलीभगत करके फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करवाकर जमीन आवंटन कराईं उक्त आराजियात ज़मीन पर जल स्वालंबन योजना के तहत कार्य किया गया है जिसमें राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए नाड़ी निर्माण किया। उक्त जमीन को नियम विरुद्ध आवंटन भीलवाड़ा हाईवे पर करोड़ों की जमीन अधिकारियों से मिलीभगत कर अपने मिलने वाले सुवालाल बलाई के नाम आवंटन कराईं जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है सरपंच प्रतिनिधि उदल सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत जिन्द्रास व ग्राम पंचायत रतनपुरा के ग्रामीणों ने आवंटन निरस्त करवाने के उपखण्ड अधिकारी आसींद व तहसीलदार आसींद को ज्ञापन सौंपा।

इस मामले में पूर्व प्रधान पति कन्हैया लाल तेली से कोई लेना नहीं है,

Similar News