दबंगों ने की खड़ी फसल को नष्ट
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-28 07:15 GMT
आमेसर (रामसुख मेघवंशी) । भीलवाड़ा जिले के रतनपुरा (लाछुडा) पटवार हल्का क्षेत्र के राजस्व ग्राम सोजी का खेडा के आराजी नम्बर 764/651 में सुवालाल पिता गिरधारी बलाई निवासी नौला का खेड़ा के नाम पर 1.20 हैक्टेयर भूमि आवंटित है, जो वर्तमान में राजस्व रिकार्ड में गैर खातेदारी में दर्ज है।आवंटित भूमि पर दलित परिवार का वर्षों से कब्जा है एवं फसल बो रखी है परन्तु कुछ गांव के लोगों को दलित का कब्जा होना नागवार गुजरा है। गांव के ही कुछ दलित विरोधी दबंग लोगों द्वारा रात को जेसीबी मशीन लाकर अनाधिकृत आवंटित भूमि में प्रवेश करके दलित सुवालाल पिता गिरधारी लाल बलाई की खड़ी फसल को नष्ट कर दी तथा दलित सुवालाल के भाई भैरू लाल पिता गिरधारी बलाई एवं पुत्र दिनेश को दबंगों द्वारा जातिगत गाली - गलौच करते हुए अपमानित किया ।