कोटा में से कोटा आरक्षण की मांग को लेकर भील समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Update: 2024-08-28 08:57 GMT

भीलवाड़ा । राजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच की ओर से राजस्थान में भील समाज को जनसंख्या के अनुपात में कोटा में से कोटा आरक्षण की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा को भारत व राजस्थान में अनुसूचित जनजाति आरक्षण के वर्गीकरण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जल्दी से जल्दी लागू करवाने हेतु राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री , राज्यपाल , मुख्यमंत्री और अध्यक्ष राष्ट्रीय जनजाति आयोग के नाम संपूर्ण राजस्थान के भील समाज द्वारा ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के 7 जज की संवैधनिक बैंच ने 1 अगस्त 2024 को एससी एसटी आरक्षण में आरक्षण से वंचित जातियों को आरक्षण का लाभ देने के लिए भारत सरकार व राज्य सरकारों को कोटे में कोटा तय करने के निर्देश दिए। इस निर्णय को जल्दी लागू करने के लिए यह ज्ञापन दिया गया जिससे सरकारी नौकरियों में ये लोग आ सके और जीवन स्तर में सुधार व देश की मुख्य धारा से जुड़ सके। 

Similar News