हिंदू संगठनों ने मंदिर में गाय की कटी पूछ के मामले में पुलिस खुलासे परजताई असमति ,दी आंदोलन की चेतावनी

Update: 2024-08-28 18:38 GMT



भीलवाड़ा(हलचल)

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के प्रतिनिधि मंडल की बैठक विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय में सम्पन्न हुई। महानगर मंत्री ओम प्रकाश लढ़ा व बजरंग महानगर संयोजक अखिलेश व्यास ने बताया कि प्रशासन द्वारा जन्माष्टमी से एक दिन पूर्व भवानी नगर क्षेत्र में गौ-माता की पूछ काटकर हनुमान मंदिर के अंदर फेकी गई जिससे सकल हिंदू समाज में रोष व्याप्त हुआ। आज प्रशासन द्वारा गौ-माता की पूछ काटने वाले मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मामला पूर्णतः निस्तारित करने की बात कही प्रेस नोट में उल्लेखित की गई किन्तु सकल हिन्दू समाज में यह धारना प्रबल हो रही है जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है वह मंदबुद्वि का व्यक्ति होकर असक्षम है तथा मामले में मुख्य आरोपियों को बचाने के उद्देश्य से पूर्णतः लिपापोती की जा रही है जबकि मामले के तह में जाये बेगर ही उपरी स्तर पर ही मामला निपटाने का दावा किया गया जो पूर्णतः निराधार है, जबकि उक्त घटना जन्माष्टमी के एक दिन पूर्व होना और मंदिर को ही निशाना बनाना एक सोची समझी साजिश के तहत और योजनानुसार किया गया लेकिन प्रशासन द्वारा कार्यवाही के नाम पर सिर्फ लिपापोती की गई। प्रशासन द्वारा की गई जांच से विहिप के सभी प्रतिनिधि मंडल एवं हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है, आने वाले समय में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, हिन्दू समाज के साथ बैठकर आंदोलन की रूपरेखा तय करेगा।



 

रोष प्रकट करने में प्रांत धर्माचार्य प्रमुख बालमुकुंद शर्मा प्रांत सह संपर्क प्रमुख गणेश प्रजापत, प्रात सह सामाजिक समरसता प्रमुख विनीत द्विवेदी प्रांत सह विधि प्रकोष्ठ राज कुमार शर्मा विभाग मंत्री विजय ओझा, महानगर अध्यक्ष रामप्रकाश बहेडिया, महानगर उपाध्यक्ष भारत गेंगट सहित महानगर कार्यकारिणी ने रोष प्रकट किया।

Similar News