गांधी सागर तालाब में मिली लाश, फैली सनसनी

Update: 2024-08-30 06:36 GMT
गांधी सागर तालाब में मिली लाश, फैली सनसनी
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा  (प्रहलाद/ सम्पत ) ।  शहर के गांधी सागर तालाब में रपट के बालाजी के नजदीक एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस का कहना है कि मृतक की दीमागी हालत ठीक नहीं थी।


भीमगंज थाने के सहायक उप निरीक्षक अनवर हुसैन ने बताया कि शुक्रवार सुबह गांधी सागर तालाब में रपट के बालाजी के पास लोगों ने एक व्यक्ति की लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची।

Full Viewभीड़ में शामिल लोगों ने मृतक की पहचान नेहरु विहार निवासी राजकुमार 48 पुत्र नंदलाल सोनी होने की बात कही। इस पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। इस पर मृतक के भाई शांतिलाल सोनी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान राजकुमार सोनी के रूप में की। एएसआई ने बताया कि राजकुमार की दीमागी हालत ठीक नहीं थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि राजकुमार की मौत पानी में गिरकर डूबने से हुई है।  
Tags:    

Similar News