सडक़ हादसे में श्रमिक की मौत, मुआवजे के लिये फैक्ट्री पर प्रदर्शन

Update: 2024-08-30 09:43 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। नया बापूनगर में घटित सडक़ हादसे में घायल श्रमिक की उदयपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत के बाद परिजनों ने रिको स्थित फैक्ट्री पर प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की। दोनों पक्षों के बीच वार्ता के बाद सहमति बन गई। उधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

प्रतापनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक राधाकृष्ण गुर्जर ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ जिले के साडास थाने के गांव नया तालाब हाल अहिंसा विहार निवासी कैलाश सिंह 47 पुत्र रामसिंह राजपूत रिको फोर्थ फेज में स्थित सनराइज शूटिंग में काम करता था। 27 अगस्त को फैक्ट्री में श्रमिक कम होने पर वह श्रमिक लेने जा रहे थे, इस दौरान नया बापूनगर में दो बाइक की टक्कर में कैलाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें पहले जिला अस्पताल व बाद में उदयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान कैलाश सिंह ने दम तोड़ दिया। परिजन शव को उदयपुर से ले आये। यहां परिजनों ने फैक्ट्री पर प्रदर्शनर मुआवजे की मांग की। बाद में दोनों पक्षों की वार्ता होने पर सहमति बन गई। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Similar News