भीलवाड़ा में शांति के लिए पुलिस ने निकाला रूट मार्च
By : राजकुमार माली
Update: 2024-08-30 18:47 GMT
भीलवाड़ा ।पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में भीलवाड़ा शहर में शुक्रवार को पुलिस द्वारा रुट मार्च निकाला गया है ताकि शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। रूट मार्च शहर के सिटी कंट्रोल रूम से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए सूचना केंद्र चौराहा पहुंचा है। इसके साथ ही आमजन से अपील भी की कि शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखें और पुलिस का सहयोग करें।
रूट मार्च के दौरान सीओ सिटी अशोक जोशी, कोतवाल राजपाल सिंह, भीमगंज थाना अधिकारी दिनेश जीवनानी सहित दिल्ली आर ए सी 11, एमबीसी और पुलिस लाइन का जाब्ता शामिल रहा है।