नहाने गया युवक कोठारी नदी पुलिया के पाइप में फंसा, भीलवाड़ा रैफर

By :  prem kumar
Update: 2024-09-02 08:57 GMT

 बागौर बरदी चंद जीनगर। कस्बे में विवाद के चलते अधुरे पड़े कोठारी नदी के पुलिया में सोमवार को नहाने गया युवक फंस गया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर युवक को पुलिया से निकाला, जिसे बागौर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय अनिलकुमार रैगर नामक युवक सोमवार को बागौर में कोठारी नदी में निर्माणाधीन पुलिया के पास नहाने गया। पानी के तेज बहाव के चलते युवक पुलिया के छोटे पाइप में फंस गया। आस-पास मौजूद लोगों ने अथक प्रयास कर अनिल को पाइप से खींच कर बाहर निकाला। इसके बाद उसे अचेतावस्था में एंबुलेंस से बागौर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। बताया गया है कि विवाद के चलते इस पुलिया का निर्माण अधुरा पड़ा है। इस पुलिया से आवागमन बंद है। बता दें कि यह पुलिया नये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मॉडल विद्यालय जाने के लिए लोगों की सुविधा को लेकर बनाया जा रहा था।

Similar News