लगातार तेज बारिश के कारण हाथीपुरा गांव में दोकच्चे खेलूं पोस् मकान गिरे।

By :  vijay
Update: 2024-09-07 06:09 GMT
लगातार तेज बारिश के कारण हाथीपुरा गांव में दोकच्चे खेलूं पोस् मकान गिरे।
  • whatsapp icon

 बेरा भेरुलाल गुर्जर बनेड़ा पंचायत समिति के बालेसरिया ग्राम पंचायत के राजस्व गांव हाथीपुरा में लगातार बारिश के कारण गांव में दो परिवारों में खेलू पोस् कच्चेमकान गिर गए हैं गनीमत यह है रही की कोई जनहानि नहीं हुई गांव के जीएसएस अध्यक्ष भंवर सिंह राणावत ने बताया कि शुक्रवार शाम को गांव में धन्ना लाल गुर्जर पिता उदय लाल गुर्जर व सत्यनारायण पिता लादू तेली का कच्चा मकान बारिश की वजह से गिर गया है खेलू पोस् मकान मैं मैं परिवार सहित रहते हैं लेकिन उसे टाइम परिवार वाले दूसरे मकान में थे इसकी वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया है सरकार से आर्थिक सहायता की मांग

Similar News