ग्रीनवैली विद्यालय में "गणेश चतुर्थी महोत्सव" पर्व मनाया

By :  vijay
Update: 2024-09-07 07:53 GMT

भीलवाड़ा ग्रीनवैली विद्यालय में "गणेश चतुर्थी महोत्सव" पर्व को नन्हे नन्हे विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया l

ग्रीनवैली प्लेवे के विद्यार्थियों ने पारंपरिक पोशाक पहनकर बुद्धि के देवता प्रथम पूज्य श्री गणेश का आह्वान करते हुए ईश वंदना एवं पूजन किया l

कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर को फूल मालाओं से सजाया गया l नन्हे नन्हे बच्चों ने पारंपरिक भजनो एवं गीतों पर मधुर और मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया और विद्यालय परिसर को भक्तिमय बना दिया l विद्यार्थियों को गणेश जी की कहानियां सुनाई और प्रसाद वितरण किया l

इस पर्व के प्रति विद्यार्थियों में खास उत्साह रहा l अभिभावकों ने सांस्कृतिक एवं धार्मिक पहल को सजोए रखने के लिए विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और बताया कि ऐसे पर्व हमारे समाज को, हमारी परंपराओं को संस्कृति के साथ जोड़ने की एक अनुपम कड़ी है l

विद्यार्थियों ने गणेश वंदना करते हुए अपने जीवन में बुद्धि, धन, समृद्धि का आह्वान करते हुए अपने जीवन लक्ष्य प्राप्ति का अभीष्ट वरदान मांगा l

अंत में प्रभारी  अनु भाटिया ने  बताया कि यह परंपरा हमें सांस्कृतिक एवं धार्मिक पहल को सजोए रखने के लिए समाज की एक अनुपम विरासत है, जो हमारे समाज के उत्थान के साथ भविष्य निर्माण का भी कार्य प्रस्तुत करती है l

Similar News