भगवान देवनारायण जी की शोभायात्रा यात्रा निकाली
By : vijay
Update: 2024-09-09 11:49 GMT
भीलवाड़ा भगवान देवनारायण के निलाधर घोड़े के 1113 अवतार दिवस के उपलक्ष पर भगवान देवनारायण जी की शोभायात्रा यात्रा निकाली शोभायात्रा हरनी गांव से शुरू हुई शोभायात्रा हरनी गांव के विभिन्न मार्गो से निकली गांव में ग्रामीणों ने साफा वह माला पहनाकर यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया तथा गाडरी मोहल्ले में प्रसाद वितरण किया गया तथा यात्रा हरनी की डूंगरी पर स्थित भगवान देवनारायण जी के मंदिर पर ध्वज चढ़ा कर सम्पन हुई इस अवसर पर भोपा किशन नारायण चेतन कैलाश उदय लाल गाडरी तथा हजारी गाडरी भेरू गाडरी रामेश्वर गाडरी महादेव गाडरी रामचद्र गाडरी सुखदेव गाडरी उदय लाल गाडरी रामलाल गाडरी देवालाल सत्यनारायण गोपाल बद्री किशन सुरेश गाडरी, शिवराज गाडरी तथा इस अवसर अन्य ग्रामीण वासी उपस्थित रहे