पीथास में जलझूलनी एकादशी महोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-14 09:53 GMT
भीलवाड़ा l जिले के मांडल तहसील के पीथास ग्राम में जलझूलनी एकादशी महोत्सव पर आज भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा l पीथास ग्रामवासियों ने बताया कि आज जलझूलनी एकादशी जुलूस में भगवान चारभुजा नाथ का आकर्षक श्रृंगार किया गया तथा बेवाण के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई l शोभा यात्रा में गायक कलाकार उमेश पुरोहित ,गोवर्धन जाट एवं हर्षित लोहार द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई l शोभा यात्रा मसक, ढोल ,ऊंट, घोड़े, रथ ,बैंड बाजे एवं दिल्ली की अlकर्षिक झाकियों के साथ पीथास के प्रमुख मार्गो से होती हुई धर्म तलाई पर पहुंची जहां पर ठाकुर जी को जल में झुलाया गया ।