मोबाइल टावर पर चढा दिनेश: दिखाई वीरुगिरी, उतरा तो ले गई पुलिस

Update: 2024-09-16 05:51 GMT
दिखाई वीरुगिरी, उतरा तो ले गई पुलिस
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन । बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म शोले का वो हिट सीन याद है ना, जिसमें वीरू बसंती के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाता है। कुछ ऐसा ही मामला वस्त्रनगरी में सामने आया है। यहां पर एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक अपनी पत्नी के छोडक़र नाते चले जाने और ससुर द्वारा सामाजिक फैसला नहीं करने को लेकर नाराज था। करीब पौने दो घंटे यहां पर ड्रामा चला, जो युवक के टावर से उतरने के बाद खत्म हुआ । युवक को कोतवाली पुलिस अपने साथ थाने ले गई।

दरअसल, कच्ची बस्ती, जगजीवननगर का यह मामला है। यहां रहने वाले दिनेश 28 पुत्र रामलाल बैरवा सोमवार को मोबाइल टावर पर चढ़ गया। सुबह करीब 9.45 बजे के आसपास दिनेश टावर पर चढ़ा और करीब साढ़े ग्यारह बजे इसे मनाकर टावर से नीचे उतारा गया। दिनेश का कहना है कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी पत्नी उसे छोडक़र नाते चली गई। ससुर भी सामाजिक फैसला नहीं कर रहा है। वह कई बार इसके लिए प्रयास कर चुका है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी के चलते आज वह टावर पर चढ़ा। उधर, दिनेश के टावर से उतरने के बाद कोतवाली पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले गई। पुलिस का कहना है कि युवक दिनेश शराब पीकर टावर पर चढ़ा था। पुलिस के साथ-साथ माता-पिता के आश्वासन पर ही वह टावर से नीचे उतरा।  

Similar News