तालाब के पानी में डूबे खेत, दो गांवों के ग्रामीण आमने-सामने, पुलिस ने की समझाइश

Update: 2024-09-17 09:10 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा संपत। शाहपुरा जिले के मूसा गांव के तालाब की रपट में एक्सट्रा कट्टे रखने से झांतल गांव के खेत पानी में डूब गये। इसे लेकर नाराज लोग आज तालाब पर जा पहुंचे, जहां मूसा के ग्रामीण भी जमा हो गये। दोनों गांवों के लोगों के बीच विवाद खड़ा हो गया। बनेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझाइश कर समस्या की। इसके बाद समस्या का समाधान भी हो गया।

बनेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मूसा गांव के तालाब की रपट में ज्यादा पानी के ठहराव के लिए रपट के पास एक्सट्रा कट्टे लगा दिये गये। इसके चलते तालाब के पेटे में स्थित झांतल गांव के खेत पानी में डूब गये। इसे लेकर नाराज झांतल के ग्रामीण आज तालाब पर जा धमके। इस दौरान मूसा के ग्रामीण भी जुट गये। दोनों गांवों के लोगों के आमने-सामने होने की सूचना पर बनेड़ा थाने से एएसआई सुरेश कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। दोनों पक्षों के बीच वार्ता के बाद रपट क्षेत्र में रखवाये गये एक्स्ट्रा कट्टों को हटवा दिया गया। इसके चलते एक्स्ट्रा पानी भी रपट से निकल गया। 

Similar News