स्वच्छता पखवाड़ा रैली निकालकर दिलाई शपथ

Update: 2024-09-18 10:14 GMT

गांगलास (शिवराज शर्मा) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संदर्भ में नेहरू युवा केन्द्र भीलवाड़ा जिला अधिकारी सुमित यादव के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा 17  सितम्बर से 2 अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांगलास में स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान गांगलास द्वारा आज स्वच्छता पखवाड़ा के दूसरे दिन स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता पखवाड़ा के संदर्भ में स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा की रैली निकालकर शपथ दिलाई गई।  साथ ही प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता संदेश को घर घर तक पहुंचाना खुद के गांव की साफ-सफाई रखना स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक कर घर से निकलने वाले कचरे को नियत स्थान पर डालने के लिए प्रेरित किया गया।

साफ सफाई अभियान के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच रामनिवास कुमावत, कनिष्ठ सहायक सीपी टेलर , ग्राम विकास अधिकारी सुनीता जोशी,स्थानीय विधालय के प्रिंसिपल अशोक कुमार सुहिल, बीएलओ गोपाल लाल जोशी, चंद्रशेखर पारीक ,कमालुद्दीन रंगरेज, भेरूलाल रेगर, सोहन लाल बलाई, जगदीश सिखवाल, रविशंकर सिखवाल, संजय कुमार व्यास, छोटू खां ,गोपी रेगर अंकेश कुमार सक्सेना, महावीर प्रसाद जाट, प्रकाश कुमावत स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा संरक्षक मनीष कुमार सुवालका , शिवराज गुर्जर, स्कूली छात्र-छात्र सहित युवा संस्थान के कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

Similar News