कोटड़ी में दो मंदिरों के दानपात्र तोडक़र नकदी चुराई
By : bhilwara halchal
Update: 2024-09-21 14:29 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के कोटड़ी कस्बे में बीती रात चोरों ने दो मंदिरों के दानपात्र तोडक़र चोर नकदी चुरा ले गये।
वार्डपंच पति ओमप्रकाश माली ने बताया कि बीती रात चोरों ने जहाजपुर रोड़ तेजाजी मंदिर में चोर घुस आये। चोरों ने मंदिर का दानपात्र तोडक़र नकदी चुरा ली। इसी तरह कोटड़ी के सदर बाजार स्थित उत्तरमुखी बालाजी मंदिर को भी चोरों ने दानपात्र तोड़ा और नकदी चुरा ली। माली ने बताया कि दोनों दानपात्र कुछ दिन पहले ही खोले गये थे। ऐसे में दोनों दानपात्रों में करीब तीन से चार हजार रुपये हो सकते हैं।