विद्यालय में भेंट की इलेक्ट्रॉनिक घंटी

By :  vijay
Update: 2024-10-01 05:38 GMT

भगवानपुरा  ( कैलाश शर्मा ) अपनी सेवा के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्य, घटनाएं,स्मृतियां एवं कई ऐसे कार्य होते हैं जो सेवा निवृत्ति के पश्चात चिर स्मरणीय बन जाते हैं अतः सभी कार्मिकों को चाहिए कि वह अपने सेवा काल के दौरान ऐसे कार्य करें कि उनकी सेवानिवृत्ति के पश्चात भी उनके कार्यों के आधार पर उन्हें लंबे समय तक या आजीवन याद करते रहे l उक्त विचार सोमवार को श्याम लाल शर्मा प्राध्यापक (हिंदी) की सेवानिवृत्ति के अवसर पर रा प्रा वि बलाईखेड़ा (सीडीयास ) मे आयोजित कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगानेर के प्रधानाचार्य रमाकांत तिवाड़ी नें व्यक्त किये l उन्होंने कहा की राजकीय सेवा निश्चित समय के लिए होती है और निश्चित समय आने पर पूरी हो जाती है जीवन का शेष समय सामाजिक,धार्मिक एवं परिवार जनों के बीच गुजरता है अतः हमें राजकीय सेवाकाल के दौरान अच्छे, उत्कृष्ट व सम्मानजनक कार्य करके अपनी सेवा को पुर्ण करना चाहिए l इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रधान कैलाश शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए सेवानिवृत होने वाले श्याम लाल शर्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके 12 वर्ष की सेवाकाल की जानकारी भी दी l इस अवसर पर प्राध्यापक शर्मा ने अपनी सेवा काल के दौरान स्मृतियों का जिक्र कर भावुक होते हुए उन्होंने अपने सेवाकाल को अच्छा मानकर ईश्वर से कामना की कि प्रत्येक व्यक्ति का सेवाकाल इसी तरह सानंद गुजर जाए यही सबसे श्रेष्ठ है l इस अवसर पर अध्यापिका सीमा जायसवाल ने सभी का आभार प्रकट किया l सेवानिवृत होने वाले शर्मा की पत्नी भारती शर्मा, पुत्रीया एवं दामाद दिव्या-मनीष शर्मा, अदिति-मनीष शर्मा, निधि-आयुष शर्मा एवं हर्षिता शर्मा व कोटा से आए अनिल शर्मा व परिवार के उमाकांत तिवाड़ी कपिल तिवाड़ी, विद्यालय के कुक कम हेल्पर सोनी देवी मेघवंशी समेत कई उपस्थित थे l स्मरण रहे सेवानिवृत होने वाले श्याम लाल शर्मा नें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीडीयास में एक इलेक्ट्रॉनिक घंटी भेंट की एवं रा उ मा वि सीडीयास व रा प्रा वि बलाई खेड़ा के बालक बालिकाओं एवं विद्यालय परिवार को कृष्ण भोग करवा कर लाभान्वित किया l

Similar News