अब आधी रात में बजरी माफिया कर रहे दोहन, पुलिस व खनिज विभाग बनी है मूकदर्शक

Update: 2024-10-19 10:52 GMT

भीलवाड़ा/बागोर (बरदीचंद/हलचल) । बागोर थाना क्षेत्र में बजरी माफिया कोठारी नदी को छलनी करने से नहीं चूक रहे है। यही नहीं माणक्यास में जलदाय विभाग के कुएं के चारों ओर से भी बजरी निकाल ली गई है। इसके बावजूद न तो पुलिस कोई कार्रवाई कर पा रही है और न ही पंचायत।

जानकारी के अनुसार बागोर थाना क्षेत्र के माणक्यास गांव में बजरी माफियाओं ने कोठारी नदी में स्थित जलदाय विभाग के कुएं को भी अपनी चपेट में ले लिया और उसके चारों से बजरी निकाल कर नदी को छलनी छलनी कर दिया है। यहां बजरी माफिया रात के अंधेरे में भारी मशीनों से बजरी का दोहन कर रहे है। कोई अगर रात्रि में उधर चला जाए तो उसके साथ कोई अनहोनी भी हो सकती है। इसी तरह अमरगढ पंचायत क्षेत्र में बजरी का सर्वाधिक दोहन हो रहा है। यहां अमरगढ और हमीरपुरा गांव के निकट बहने वाली कोठारी नदी से दर्जनों ट्रेक्टर ट्रोली से रेत का दोहन कर आस पास के क्षेत्र में जमा किया जा रहा है जबकि लसाडिय़ा, समरथपुरा, करणवास, सारणों का खेड़ा, घोड़ास और मालपुरा क्षेत्र में बजरी माफिया सक्रिय है। नदी से रेत निकालकर चरागाह और निजी खेतों में कई जगह बजरी के पहाड़ खड़े कर दिए है। इसके बावजूद न तो पुलिस और न ही खनिज विभाग इन क्षेत्रों में कार्रवाई कर रहा है। पिछले तीन दिनों से रात 12 से 3 बजे के बीच बजरी दोहन का कार्य चल रहा है जबकि पहले ये दिन में भी चलता था। उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय विधायक उदयलाल भडाणा द्वारा बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग किये जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने ने तो पुलिस महकमे पर मिलीभगती का आरोप भी लगाया है।

Similar News