भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर रोड पर अंसल सुशांत सिटी के सामने शुक्रवार को एक डिवाइडर बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई वाहन चपेट में नहीं आया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार, अजमेर हाइवे पर दौड़ रहा एक कंटेनर सुशांत सिटी के सामने बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। इस दुर्घटना में कंटेनर क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। उधर, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि इस दौरान कोई अन्य वाहन कंटेनर की चपेट में आ जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।