कबड्ड़ी मे खजीना को हराकर ककरोलिया घाटी ने जीता खिताब, मेजबान बड़ला तीसरे स्थान पर
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती बड़ला गांव में ग्राम वासियों के द्वारा आयोजित रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में खजीना को हराकर ककरोलिया घाटी ने खिताब अपने नाम किया, वही मेजबान बड़ला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । ग्रामीण भंवरलाल जाट ने बताया कि बड़ला गांव में रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता सीजन- 5 का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ, जिसकी शुरुआत शनिवार 23 नवंबर को हुई, प्रतियोगिता का समापन गुरुवार रात्रि को हुआ, जिसमें पहले सेमीफाइनल का मुकाबला मेजबान बड़ला बनाम खजीना के बीच खेला गया, जिसमें खजीना की टीम एक अंक से मेजबान बड़ला को 26-25 से हराया । दुसरे सेमीफाइनल का मुकाबला ककरोलिया बनाम खटवाड़ा के बीच खेला गया, जिसमें ककरोलिया घाटी 47-31 से विजय हुई । तीसरी पोजीशन का मुकाबला मेजबान बड़ला बनाम खटवाड़ा के बीच खेला गया, जिसमें मेजबान बड़ला ने खटवाड़ा को दो अंकों से 25-23 से हराया । खिताबी मुकाबला ककरोलिया घाटी बनाम खजीना के बीच खेला गया, जिसमे ककरोलिया घाटी ने खजीना को 48-28 से हराया । प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच शिवराज जाट, उपसरपंच शैतान सिंह, सचिव गणेश जाट, चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने विजेता टीम ककरोलिया घाटी को 21 हजार व ट्रॉफी और उपविजेता खजीना को 15 हजार व ट्राफी तथा तीसरे स्थान पर मेजबान बड़ला को 5100 व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । वही मैच रेफरी राधेश्याम सुथार व प्रताप सिंह तथा सांवरमल वैष्णव को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । इस दौरान परमेश्वर जाट, भेरूलाल जाट, नेमीचंद जाट, भेरूलाल जलाणिया, भैरु मार साहब, गोपाल लाल, श्याम लाल महाराज, अंबालाल नम्बरदार, दिनेश खालिया, भगवान वैष्णव आदि कई मौजूद रहे ।।