डिवाइडर में मिट्टी की जगह भरा जा रहा मलबा

Update: 2024-12-18 09:10 GMT


भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। हरणी महादेव रोड़ पर बड़ी हरणी स्कूल के सामने करीब एक किलोमीटर तक सौंदर्यकरण के नाम पर पहले बने डिवाइडर को तोड़कर के नये बनाये जा रहे लोहे की रैलिंग के डिवाइडर में मिट्टी की जगह मलबे से डिवाइडर को भरा जा रहा है जबकि इसमें मिट्टी डाल कर पौधे लगाने है । 

Similar News