वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने किया पांच दिवसीय हरित संगम मेले का उदघाटन
भीलवाड़ा । अपना संस्थान एवं नगर निगम, भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में 10 जनवरी से 14 जनवरी तक स्थानीय चित्रकूट धाम अवधपुरी में आयोजित हरित संगम 2025 स्वच्छता पर्यावरण मेले का उदघाटन आज राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने भगवान श्री राम की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर एवं तुलसी माता को जल अर्पण कर किया। इसके बाद उन्होंने खेल की रेल को झंडी दिखाकर रवाना किया। रेल का नेतृत्व अर्जुन अवॉर्डी एवं पद्मश्री देवेंद्र झाँझडिया ने किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, अपना संस्थान प्रांत सचिव विनोद मेलाना, मेला संयोजक राधेश्याम सोमानी, अपना संस्थान अध्यक्ष श्याम सिंह राठौड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी, उद्योगपति, नागरिकगण उपस्थित रहे।
अपना संस्थान के अंकुर बोरदिया ने बताया कि वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने हरित संगम मेले के उद्घाटन के बाद मेले में लगी विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने मुंबई से विशेष रूप से आई प्लास्टिक कचरा रीसाइकिल मशीन को देख उससे हाथों हाथ निर्मित होने वाले उत्पादों की सराहना की। इसके बाद वे मेले में लगी स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए वे दस हजार पुष्पों से अधिक से सजे फ्लावर शो में पहुंचे और फूलों और प्लांट का कलेक्शन देख आयोजकों को बधाई दी।
वन मंत्री इसके बाद शहर में निकली खेल की रेल में स्वयं ओपन जीप में सवार होकर शामिल हुए। हरित संगम मेले से पूर्व आयोजित खेल कूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं, उप विजेताओं, टीम सदस्यों सहित 22 से अधिक खेलों से जुड़े भीलवाड़ा के हजारों खिलाड़ी खेल की रेल बनाकर अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरे। यह रेल पुनः चित्रकूट धाम अवधपुरी पहुंच संपन्न हुई, जहां पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मेला सहसंयोजक साधना मेलाना, राघव आचार्य सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
4 घोष दल, 11 बैलगाड़ियां, 3 अश्व, 1 कच्छी घोड़ी बनी आकर्षण का केंद्र
खेल की रेल के प्रारंभ से लेकर अंत तक 4 घोष दल कदमताल करते हुए बैंड वादन से सभी का मन मोह रहे थे। इसके अलावा रेल के प्रारंभ में 11 बैलगाड़ियों सहित 3 अश्व, एक कच्छी घोड़ी भी आकर्षण का केंद्र रही। शहर में पहली बार निकली इस अनूठी खेल को रेल को देखने की शहरवासियों में उत्सुकता रही। बैलगाड़ी यात्रा में भेरूलाल गुर्जर का विशेष योगदान रहा।
22 से अधिक खेल से जुड़े खिलाड़ी हुए शामिल
खेल की रेल में भीलवाड़ा के 22 से अधिक खेलों से जुड़े खिलाड़ी शामिल हुए। जिनमें वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, स्केटिंग, वूशु, बॉक्सिंग, कराटे, हॉकी, क्रिकेट,वो बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जूडो, कुश्ती, हैंडबॉल,नेटबॉल, वेट लिफ्टिंग राइफल शूटिंग, तीरंदाजी, जिमनास्टिक,योगा मुख्य है। क्रीड़ा भारती के राजेंद्र काबरा, रोशन देवपुरा, गोविंद स्वरूप पाठक, विश्वजीत सिंह आदि का खेल की रेल के आयोजन में विशेष योगदान रहा।
स्कूली विद्यार्थियों ने निकाली स्वच्छता एवं पर्यावरण साइकिल रैली
पर्यावरण एवं स्वच्छता जागरूकता का संदेश देने हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाष नगर एवं राजकीय महात्मा गांधी स्कूल, पुलिस लाइन के छात्र छात्राओं ने शहर के मुख्य मार्गो से होकर एक विशाल पर्यावरण एवं स्वच्छता साईकल रैली निकाली। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई चित्रकूट धाम अवधपुरी पहुंच संपन्न हुई। इस अवसर पर साइकिल गतिविधि प्रभारी अरुण मुछाल, सुभाष नगर स्कूल प्रधानाचार्या उर्मिला जोशी, प्रदीप सांखला, सुरेश बम्ब, राजकुमार अजमेरा, राकेश सक्सेना आदि का सहयोग रहा।
खेलकूद व मांडना प्रतियोगिता आयोजित
हरित संगम मेले के तहत दोपहर में आयोजित मांडना प्रतियोगिता में प्रथम सुमित गुर्जर, द्वितीय यशस्वी बाहेती रहे। निर्णायक ज्योति सोनी, विद्या सोनी रहे। विजेताओं को खंडेलवाल महिला मंडल के सहयोग से पारितोषिक प्रदान किए। चेयर रेस में प्रथम ज्योति खंडेलवाल, द्वितीय नमिता खंडेलवाल, प्रीति खंडेलवाल तृतीय रहे। सुई धागा प्रतियोगिता में युवकों में प्रथम अभिषेक खटीक, द्वितीय हर्षित साई, महिलाओं में प्रथम दीपाली नकवाल, द्वितीय खुशाली नकवाल रहे। इस अवसर पर खेल संगम प्रभारी मधु लोढ़ा एवं दिव्या बोरदिया, जिम्मी बाग़चार, नीलम कोठारी, पूनम जैन, रीना सिसोदिया, अरुणा पोखरना, आशा रामावत सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित रही।
योगा, हवन एवं यज्ञ का हुआ आयोजन
हरित संगम मेले के प्रथम दिन प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सहयोग से योगा कराया गया। इसके पश्चात आर्य समाज एवं गायत्री परिवार की सहभागिता से हवन एवं विश्नोई समाज की सहभागिता से यज्ञ का आयोजन हुआ।
शाम को आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
हरित संगम मेले के प्रथम दिन के अंतिम सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम गणेश वंदना के साथ प्रारंभ हुए। इसके पश्चात न्यू टाइनी प्लेनेट, डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी। फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी की ओर से ग्रामीण परिवेश पर आधारित लघु नाटिका ने सभी को प्रभावित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी दीपा सिसोदिया, सृष्टि सिंह, रविता जैन, रजनी सिंघवी, सुमन दुगड़ सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।