पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है पानी, लोग हो रहे है चौटिल

Update: 2025-01-16 08:04 GMT

भीलवाड़ा (सम्पत माली)। जिम्मेदारों की लापरवाही से शहर के मालियों के नोहरे के पास रोड पर पेयजल सप्लाई से जुड़ी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो कर फट गई हैं। इससे होने वाली लीकेज से जहां बड़ी मात्रा में पेयजल सड़कों पर बहकर बर्बाद हो रहा है वहीं कई इलाकों में पानी की सप्लाई भी बाधित बनी है। लीकेज के कारण सप्लाई लाइन में गंदगी घुसने से हो रही दूषित पानी की आपूर्ति भी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। इसके चलते लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है।

राजू मेवाड़ा ने बताया कि मालियों के नोहरे के पास रोड पर कई दिनों से पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है व पीने का पानी नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है। लीकेज के कारण पेयजल सप्लाई का प्रेशर कम होने के कारण घरों में पेयजल सप्लाई का पानी तक नहीं पहुंच पा रहा हैं। कुछ इलाकों में जो पानी सप्लाई हो रहा है वह भी गंदा है। इससे लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। कई लोग तो पानी के कारण गिरकर चौटिल हो रहे है।

Similar News