भीलवाड़ा: यूआईटी ने 6 और संस्थाओं के भूखंड आवंटन रद्द किए, विरोध में सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-11-15 02:00 GMT

 भीलवाड़ा । राज्य सरकार के निर्देश पर शहरी सुधार न्यास (यूआईटी) ने 6 और सामाजिक संस्थाओं के भूखंड आवंटन निरस्त कर दिए हैं। इससे पहले 11 भूखंडों का आवंटन रद्द किया जा चुका है।

जिन संस्थाओं के भूखंड रद्द हुए:

नीलगर समाज सेवा समिति

रंगरेज समाज सेवा संस्थान

अखिल राजस्थान जयकार (ढोली) समाज

बुनकर (भाम्बी) समाज कल्याण समिति

नेताजी सुभाष बंगाली समिति

श्री बड़ा पालीवाल समाज प्रगति संस्थान

इन सभी संस्थाओं ने अपने-अपने समुदाय के लिए सामुदायिक भवन बनाने हेतु भूखंड आवंटन की मांग की थी।

सर्व समाज ने जताया विरोध

भूखंड आवंटन निरस्तीकरण के खिलाफ सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में प्रमुख मांगें—

भूखंड निरस्तीकरण प्रक्रिया को बदला जाए

निरस्तीकरण की जगह डिमांड नोटिस जारी किए जाएं

भूखंडों का पुनः आवंटन संबंधित समाजों को किया जाए

पहले भी 11 प्रकरण रद्द हुए थे

विदित है कि इससे पहले यूआईटी ने 11 सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं के भूखंड आवंटन प्रकरणों को रद्द कर दिया था। अब यह संख्या बढ़कर कुल 17 निरस्तीकरण हो गई है।

 

Tags:    

Similar News