भीलवाड़ा। पुनीत जैन ) शहर से सटे मालोला गांव के एक मकान पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर, मकान से नकदी व जेवरात चुरा ले गये। वारदात के समय मकान सूना था। परिवार के लोग रिश्तेदारी में गये हुये थे। उधर, इस वारदात से क्षेत्रीय बाशिंदों में दहशत फैल गई।
पीडि़त महेन्द्र सिंह चुंडावत ने प्रतापनगर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह 9 नवंबर को अपने परिवार सहित रिश्तेदारी में गांव गया हुआ था। जब वह 11 नवंबर को वापस लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। सामान बिखरा पड़ा था। सार-संभाल करने पर सोने की एक जोड़ी झुमकी, चांदी के पायजेब और करीब 60,000 रुपए नकद गायब मिले। चुंडावत का कहना है कि नकदी व गहने चोर चुरा ले गये। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी।