कौशल प्रादर्श राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अन्नपूर्णा द्वितीय
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-02-04 12:28 GMT
भीलवाड़ा । राज्य स्तरीय कौशल प्रादर्श प्रतियोगिता कॉमर्स कॉलेज राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षा संकुल के पास जयपुर में आयोजित हुई। जिसमें व्यावसायिक प्रशिक्षक नंद कंवर राठौड़ के निर्देशन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर की छात्रा अन्नपूर्णा सुथार ने ट्रेड अपैरल में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा को प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने राज्य स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी। तथा छात्रा की शानदार तैयारी के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षक नंद कंवर, राठौड़, रितु राठौड़ की सराहना की , शारीरिक शिक्षक सुनील खोईवाल, कौशल मित्र कुसुम तोदी एवं विद्यालय स्टाॅफ अन्नपूर्णा की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया |