टूटे नाले से हो रहे हैं हादसे, रोड पर बह रहा पानी
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-02-22 08:40 GMT
भीलवाड़ा । कोटडी में नेहरू नगर स्थित झाड़ोल रोड पर सीसी रोड टूट जाने की वजह से रोड के नीचे दबा हुआ नाला भी टूट गया जिससे रोज हादसे हो रहे हैं और नाले का पानी रोड पर बह रहा है। आज एक ऑल्टो कार भी नाले में फंस गई जिसे बड़ी मुश्किल से लोगों की सहायता से निकाली गई ।