VIDEO: वैष्णव महिला संगठन ने फाग उत्सव मनाया

Update: 2025-02-25 09:40 GMT


भीलवाड़ा़।  वैष्णव महिला संगठन की ओर से लव गार्डन रोड स्थित देवादास जी की बगीची में रविवार को फाग उत्सव धूमधाम से मनाया गया l वैष्णव महिला मंडल की सदस्य सुमित्रा देवी वैष्णव ने बताया कि राधा कृष्ण की जोड़ी के साथ सभी ने फूलों की होली का आनंद लिया। फाग उत्सव में स्नेह लता वैष्णव, अक्षया वैष्णव, मोनिका वैष्णव, सुशीला वैष्णव, ललिता वैष्णव, डॉ सीमा वैष्णव, ज्योति वैष्णव, प्रियंका वैष्णव,विजय लक्ष्मी वैष्णव, भारती वैष्णव, सीमा वैष्णव, मधु वैष्णव, रेखा वैष्णव व समाज की अन्य महिलाएं उपस्थित थी।

Similar News